बिलकीस बानो केस: सुप्रीम कोर्ट दोषियों की सज़ा माफ़ी को चुनौती देने वाली नई याचिका पर सुनवाई को राज़ी
- Hindi
- October 22, 2022
- No Comment
- 955
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट महिला संघठनों द्वारा बिलकीस बानो के साथ सामूहिक रेप के दोषियों की सजा माफ़ी को चुनौती देने वाली नई याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।
जस्टिस अजय रस्तोगी औऱ जस्टिस सी टी रविकुमार की पीठ ने नई याचिका को मुख्य याचिका के साथ सुनने के लिए कहा है।
शीर्ष न्यायालय नेशनल फ़ेडेरेशन ऑफ़ इंडियन वीमेन द्वारा दायर एक याचिका की सुनवाई कर रहा था। याचिका में दोषियों की रिहाई औऱ उनकी सजा माफ़ी को चुनौती दी गयी है।
18 अक्तूबर को शीर्ष न्यायालय ने सजा माफ़ी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुजरात सरकार द्वारा दाखिल किये गए जवाब को बहुत लंबा बताया था। जिसमे आदेशों की एक श्रंखला का तो उल्लेख किया गया था लेकिन तथ्यात्मक बयान नहीं थे।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को गुजरात सरकार द्वारा दाखिल शपथ पत्र में प्रतिक्रिया के लिए समय दिया था औऱ मामले की सुनवाई 29 नवंबर तय की थी।
ग़ौरतलब है कि 2002 के गुजरात दंगों में बिलकीस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार के सभी11 दोषियों को राज्य सरकार द्वारा इस साल 15 अगस्त को क्षमा नीति के तहत जेल से रिहा कर दिया गया था।